संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ मानधाता सराय हरिनारायण ग्राम सभा में जांच के दौरान प्रधान ने दी शिकायतकर्ता युवक को धमकी प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों की जांच करने ग्राम सभा सराय हरि नारायण पहुंचे थे एडीओ
तो
कोआपरेटिव प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों में मिली बड़ी खामी पटेल बस्ती में 35 शौचालयों में धरातल पर मिले पांच शौचालय वह भी थे अपूर्ण भ्रष्टाचार की पोल खुलते देख बौखलाए ग्राम प्रधान मांधाता विकासखंड के सराय हरि नारायण गांव का मामला ।