Breaking Newsआगराउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
बटेश्वर मेले मैं 5 वर्ष के बच्चा खोने पर मां ने यमुना में कूदने का किया प्रयास
संवाददाता रनवीर सिंह : तीर्थधाम बटेश्वर मेला देखने आई श्रीमती सुधा देवी पत्नी जगन निवासी शेर पूरा नाने मऊ फिरोजाबाद का 5 वर्षीय रचित मेले में भीड़ के चलते मां से छूट गया 10 बजे खोया बच्चा शाम चार बजे मंदिर कर्मचारियों के पास कोई महिला श्रद्धालु बच्चे को अकेला रोते देख मंदिर कर्मचारियों को सुपर्द करदिया। बच्चे की मां सुधा देवी बच्चे के
खोने पर यमुना में कूद ने जा रही थी लेकिन मोके पर श्रद्धालुओं ने समझा कर उस की बच्चे को मेले में ढूढ़ ने केलिये साथ मे लेकर मंदिर पर पहुचते ही बच्चे को देख कर लिपट कर रोने लगी । और लिखा पढ़ी कर बच्चे को मां और उसके साथ आये जीजा जीजी देवरानी सहित आने पर बच्चे को दे दिया।