प्रतापगढ़ में संत शिरोमणि रविदास की तुगलकाबाद दिल्ली में स्थित 600 पुरानी मंदिर तोड़े जाने के विरोध में प्रतापगढ़ में उमड़ा जनसैलाब
संवादताज गुलाबचंदनपद प्रतापगढ़ :आज के.डी.गौतम जी द्वारा आज 19.08.2019 चलो गांव की ओर ग्रुप के तहत सभी सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं दिया ग्यापन जैसा कि तथागत बुद्ध के बाद मध्यकालीन भारत में सामाजिक परिवर्तन के
महानायक रास्ट्र संत संतशिरोमणी रविदास जी की मंदिर आज के 600साल पहले मुगल काल में दिल्ली के तुगलकाबाद में बनवाई गई थी। जिसे बुल्डोजर लगाकर तोड़वा दिया गया जो कि न सिर्फ संत
रविदास का अपमान किया गया बल्कि दुनिया में रह रहे संत रविदास के करोणों अनुयायियों का अपमान है संत रविदास यूपी में पैदा हुए लेकिन मूर्ति तोड़ने के विरोध में उग्र आंदोलन पंजाब और दिल्ली में हो रहा है हम लोगों को इस पर सोंचना चाहिए की हमें अपने महापुरुषों का अपमान बिल्कुल बर्दास्त नहीं है इसी क्रम में प्रतापगढ़ जिले में भी19अगस्त2019 दिन सोमवार को समय सुबह10बजे से जीआईसी मैदान से राष्ट्र संत रविदास के सम्मान में एवम् मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में जुलूश प्रदर्शन करके कचेहरी में श्रीमान जिला धिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया गया साथियों जुलूश प्रदर्शन एवम् ज्ञापन कार्यक्रम में हर काम छोड़कर सौकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे.