संवाददाता गुलाबचंद गौतम : एक नई पहल नई किरण नई सोंच चलो गांव की ओर के सौजन्य से
दिनांक 19 नवम्बर 2019 को चलो गांव की ओर ग्रुप एवम् बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन बीएफएफ के तहत
जिला प्रतापगढ़ के विधानसभा विश्वनाथगंज के सांडवा परवतपुर गांव में सम्मानित साथी मा जीतलाल प्रधान द्वारा आयोजित कैडर कैंप में
उपस्थित जनसमूह को जिला प्रयागराज के गोहरी गांव में 15दिसम्बर 2019को होने वाले विशाल धम्म सम्मेलन की तैयारी एवम् जिला प्रतापगढ़ में होने वाले नशा उन्मूलन रथयात्रा तथा नशाखोरी के विरूद्ध आंदोलन के लिए जागरूक करते केडी गौतम और साथ में सम्मानित साथी जीतलाल प्रधान ने भी अपने क्रन्तिकारी विचार रखें।
धारा 144 को देखते हुए जिला प्रयागराज के गोहरी गांव में होने वाले 24 नंबर विशाल धम्म सम्मेलन 15 दिसंबर 2019 को होगा