जनपद प्रतापगढ़ मान्धाता क्षेत्र के हरखपुर गाँव के माईनर मे फिर मिला 5 गायों का शव
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : मान्धाता क्षेत्र के हरखपुर गाँव के माईनर मे फिर मिला 5 गायों का शव , हीरा गुप्ता हरखपुर गाँव के निवासी है उनका कहना है की लगभग 10 दिन से गौ माता के शव को कुत्ते नोच -नोच कर खा रहे हैं । काफी दुर्गन्ध से गाँव के लोग है त्रस्त आँख बन्द करके बैठा हैं शासन प्रशासन । अभी कल बासूपुर पहलवान बीर बाबा के चबूतरे के
बगल नहर मे दो शव को कुत्ते नोच रहे थे, वही बासू पुर कब्रिस्तान मे कल की खबर के बाद कुछ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कब्रिस्तान के अन्दर घूम रहे गौ बंशो को गाड़ी मे लाद कर ले गए लेकिन वही माईनर मे 15 दिन से सड़ती हुई शव को जो की कुत्ते नोच कर खा रहे है उस पर शासन प्रशासन की नजर अभी तक नही पडी,आखिर कब तक विश्वनाथ गंज बिधान सभा मे यूँ ही मिलता रहेगा गौ माता का शव , क्या कर रहे है विश्वनाथ गंज बिधान सभा के हेकड़ नेता ।