
कमला स्पोर्ट्स क्लब सुखी के तत्वधान में किया गया तीन दिवसीय फाइनल टूर्नामेंट फुटबॉल मैच का आयोजन
मधुबनी बिहार समाचार : दिनांक 26/1/2020 को खजौली प्रखंड के सुक्की मे खुजरी महुआ – तीलकौड़िया नेपाल बीच के बीच फाईनल फुटबॉल मैच का आयोजन महेंद्र प्रसाद सिंह जी ने बाल में किक मारकर किया दोनों टीम में जोरदार मुकाबला रहा पहला हाफ मे 00 दुशरे हाफ ये दोनो टीम ने 00 के साथ निर्धारित हाफ टाइम तक 00 के साथ खेल
रहा फिर पेनाल्टी के बाद तीलकोड़िया को खुजरी महुआ ने एक गोल से हराया मुख्य अतिथि के रूप में आए खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा के हाथो कप दिया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी निभा कुमारी थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल सिधपकला पंचायत के मुखिया एवं बाबूबरही बिधानसभा RJD के भावी विधायक गणेश यादव सिद्धिविनायक आटोमोबाइल प्रोपराइटर के मालिक
अमित कुमार सिंह जिला परिषद जितेन्द्र भारती प्रमोद कुमार सिंह मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र सिंह सुक्की पंचायत पैक्स अध्यक्ष रामबाबु सिहं जेडयू प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न राउत अमरेश जी साथ ही हजारों दर्शक उपस्थित हुए।सोसल मिडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार यादव