आगरा

आगरा: आर ए मूवीज की फ़िल्म ‘आई एम जीरो’ का पहला प्रीव्यू सम्पन्न

धार्मिक फिल्मों के एक सिलसिले के बाद ये फ़िल्म समाज में साम्प्रदायिक सदभावना का संदेश देने वाली फिल्म बनाई है।

आगरा: श्रीमद भगवतगीता सिर्फ धर्म विशेष का पावन ग्रंथ नहीं है, बल्कि ये मानव मात्र को बदल डालने वाला ग्रंथ है। इसने अभी तक हिंदुओ के जीवन को बदला है, इसमें कोई शक नहीं बल्कि कई और धर्म के लोगों का जीवन भी बदल दिया है। फ़िल्म ‘आई एम ज़ीरो’ में एक मुस्लिम किशोरी गीता ज्ञान से प्रभावित होकर इसको अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बना लेती है। जिसके ज्ञान के बलबूते वो न सिर्फ एक गीता ज्ञान कम्पटीशन जीतती है, बल्कि अपने जीवन की दशा भी बदलने में कामयाब होती है। फ़िल्म के इसी विषय ने फ़िल्म को देश दुनिया के फ़िल्म महोत्सवों में एक दो नहीं बल्कि अभी तक सात अवार्ड्स बटोरे है। इसमें बेस्ट स्टोरी अवार्ड, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवार्ड, फेस्टिवल मेंशन फ़िल्म आदि शामिल है। ये सिलसिला अभी भी जारी है। फ़िल्म अंत मे ये संदेश देती है कि ज्ञान को किसी धर्म विशेष की परिधि में बांधना संकुचित सोच का परिचायक है। ज्ञान को किसी भी पूर्वाग्रह से मुक्त होकर अर्जित करना चाहिए। आर ए मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता रंजीत सामा और लेखक निर्देशक सूरज तिवारी हैं। फ़िल्म ज्यादातर आगरा में शूट की गई थी। इस लिए फ़िल्म का पहला प्रीव्यू आगरा में 15 मई को अमर होटल में किया गया। प्रीव्यू शो में शहर के सभी धर्म के धर्म गुरु,फ़िल्म प्रेमी,सांस्कृतिक कर्मी और समाजसेवी भी शामिल थे।
जय करौली माँ फेम निर्माता रंजीत सामा ने बताया कि अभी तक वो करीब 17 फिल्में बना चुके हैं, निर्देशक सूरज तिवारी ने बेहतरीन तरीके से अपने निर्देशन में इस फ़िल्म को दर्शकों तक पहुँचाया है। इस परफॉरमेंस से वो बहुत खुश हैं। फ़िल्म के निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि ये मेरे जीवन का बहुत अहम और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रहा है। इस को मैने दिल से बनाया है। फ़िल्म के सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदारों के बड़े ही अच्छे ढंग से निभाया है। फ़िल्म में सीनियर एक्टर रज़ा मुराद, संयोगिता यादव,उमेश बाजपाई, श्रद्धा सिंह,रचना जोशी, माया जैस्वाल,मल्लिका सिंह,पवन तिवारी,शिल्पी श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, मानिक चौधरी आगरा के रुचि,गौरांश यादव, तुषार सिंह,आस्था,हर्ष,रुचि सचदेव आदि ने काम किया है। फ़िल्म की शूटिंग आगरा के जी डी गोयनका स्कूल, विवेक सारा भाई के विजय नगर स्थित कोठी, राजकुमार चाहर डब्लू के मधु नगर स्थित बंगला, दरगाह मरकज़ साबरी आगरा क्लब, सेंट पीटर्स कॉलेज, कुरुक्षेत्र, मुम्बई आदि स्थानों पर हुई। इस फ़िल्म में एक गीत है जिसको आवाज़ प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार की है। म्यूजिक दिव्य लिम्बासिया का है। सह निर्माता विजय सामा, सिनेमेटोग्राफर ऊत्तम ढकाल हैं। एडिटर शिवा, मेकअप सरिता शर्मा,कॉस्ट्यूम औऱ आर्ट राहत ख़ानम, ग्राफ़िक अरुण वर्मा, कॉस्ट्यूम औऱ स्टायलिंग आशीष शर्मा,वौइस् ओवर प्रसिद्ध सिने एक्टर राजेश शर्मा ने किया है। पी आर बॉलीवुड टशन ने किया है। आगरा लाइन अमित तिवारी,चंचल उपाध्याय, सतेंद्र सिंह की देख रेख में हुआ है।
आज के प्रीव्यू में मुख्य अतिथियों में हरीशंकर विभाव संचालक आर एस एस, धर्मेंद्र सिंह प्रचारक, योगेश पूरी, फादर पॉल, मौलाना मंज़ूर आलम, इस्लाम अब्बासी, संदीप माहेश्वरी स्वदेशी जागरण मंच, जीवट राम करीरा सिंधी पंचायत अध्यक्ष, गागन दास रमानी, राजकुमार चाहर, एस पी सिंह बघेल, मधु बघेल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, पूरन डावर, विजय शिवहरे, श्याम भदौरिया, राम शकल गुर्जर, गुटियारी लाल दुबेश,शोकी कपूर, जितेंद्र त्रिलोकनी, सतीश मांगलिक, वी दी अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, केशव शर्मा, कामता प्रसाद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पुनीत वशिष्ठ, डा नरेंद्र मल्होत्रा, सचिन सारस्वत, विनीत बवानिया, ललितेश यादव आदि उपस्थित थे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: