मेरठ न्यूज: बेघर लोग सड़क पर बना रहे रोटी व सड़क पर करते जीवन यापन।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिलों के मुख्य चोराहों पर जैसे कि तेजगढ़ी, बेगमपुल, गांधी आश्रम, दिल्ली रोड पर डिवाइडरों रहने वाले लोगों का गरीबी से बुरा हाल है। कोरोना वायरस के समय में जो प्रकोप पूरे देश में छाया हुआ है उसको देखते हुए ।इन लोगों को अपना जीवन यापन करना बहुत कठिन हो रहा है। इन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं, पहनने के लिए कपड़ा नहीं, खाने के लिए अनाज नहीं, पर फिर भी यह लोग अपना जीवन बीता रहे है। कोई मजदूरी नहीं, नौकरी नहीं, रोज अपना और अपने बच्चों का पेट भरने के लिए।यह ठोकरें खाते हैं।भीख मागतें हैं। हमारे देश में इतनी गरीब परिवार हैं। जिनका जीवन बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है। यह गरीबी इन्सान को इतना मजबूर कर रही हैं। इन लोगो के छोटे- छोटे बच्चे है जिनको देख कर दिल भी भर आता है। कि यह सडकों पर दोड़ते हैं। डर रहता है कि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो जाए। हमारे देश में से गरीबी रेखा को लेकर कदम उठाने चाहिए। कि जो भी गरीबी रेखा से नीचे लोग है। उनके लिए कुछ चीजों का पूरा करना चाहिए। तांकि यह लोग अपना जीवन सही से बिता सके।