संवाददाता गुलाब गौतम : प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा विश्वनाथ गंज गाँव भावलपुर में बुद्धिस्ट फाउंडेशन फेडरेशन एवं चलो गाँव की ओर जन जागरण अभियान ग्रुप के तहत प्रदेश महा मंत्री डॉक्टर रमेश चौधरी के नेतृत्व मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर प्रदेश उपाध्यक्ष

माननीय दिनेश गौतम प्रदेश प्रचार मंत्री आदरणीय तीर्थ राज बौद्ध; प्रदेश मंत्री प्रतिमा फोटो स्टूडियो विश्वनाथ गंज प्रदेश अध्यक्ष माननीय के.डी. गौतम
इत्त्यादि पदाधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर

अपने अपने ओजस्वी विचार रखने का काम किया और गाँव गाँव में निःशुल्क शिक्षा बच्चों को दिया जाय ऐसी व्यवस्था जल्द ही बीएफएफ संगठन के तहत लागू किया जायेगा।