Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश

खड़ंजे नालियाँ ना बनने पर वार्ड सदस्यो ने, ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव पर लगाया आरोप

आगरा: कलवारी ग्राम पंचायत के प्रधान हुकुम सिंह के चुनाव जीतने के लगभग डेढ़ साल बाद भी अधिकांश वार्ड सदस्यों को ग्राम की पंचायत मे अभी तक प्रभार नहीं दिया गया है। पंचायत की कार्यकारिणी की बैठक में वार्ड सदस्यों को शामिल भी नहीं किया जाता है।

खड़ंजे नालियाँ ना बनने पर वार्ड सदस्यो ने, ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव पर लगाया आरोप

पंचायत के मुखिया और ग्राम सचिव वार्ड सदस्यों की अनदेखी कर रहे हैं। पंचायत के सभी कार्य बिना वार्ड सदस्यो के हस्ताक्षर व अनुपस्थिति मे कराये जा रहे है, पंचायत की समितियों का जो गठन हुआ है।

खड़ंजे नालियाँ ना बनने पर वार्ड सदस्यो ने, ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव पर लगाया आरोप

उसका भी वार्ड सदस्यों को नहीं पता की उनको किया बनाया गया है, सभी कार्य गलत तरीके से कराये जा रहे है, विकास कार्यों को मनमाने ढंग से संचालित किया जा रहा है। ज्यादातर वार्ड अभी भी विकास से वंचित हो रहे हैं।

कलवारी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की अनदेखी पर, वार्ड सदस्यो ने लगाया प्रधान व सचिव पर आरोप

इससे नाराज वार्ड सदस्यों ने एकजुट होकर बुधबार को भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष सलीम खान अब्बास के निवास पर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिफ अब्बास ने की।

खड़ंजे नालियाँ ना बनने पर वार्ड सदस्यो ने, ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव पर लगाया आरोप

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यो के द्वारा लगातार प्रभार की मांग की जा रही है। लेकिन चुनाव जीतने के डेढ़ साल बाद भी उन्हें प्रभार नहीं दिया गया, मेरे वार्ड मे खड़ंजा और नालियों का निर्माण होना है जिसकी मैंने कई बार लिखित मे प्रधान, सचिव, बीडीओ अधिकारी को सूचना दी है ।

खड़ंजे नालियाँ ना बनने पर वार्ड सदस्यो ने, ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव पर लगाया आरोप

वही बैठक मे मौजूद सभी वार्ड सदस्यो ने ये भी बताया की ना तो नये खड़ंजे बन रहे है ना ही पुराने खड़ंजे सुधर रहे है गाँव मे कूड़ा कचरा तस से मस जगह जगह डला रहता है, टीटीएसपी टांकियों की हालत बहोत ख़राब व टूटी पड़ी है, वार्डो की गलियों मे पानी का भरवा भी रहता है।

साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल पड़ी है, ओवर हेड टैंक को भी पानी का इंतजार है कई वर्षो से वो भी ख़राब पड़ा हुआ है, मछरों को मारने के लिये कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव नहीं होता है, स्ट्रीट लाइट भी गाँव की मुख्य सड़क मिल्टन स्कूल वाली ख़राब पड़ी है, इन सभी मुद्दों की नजरअंदाज किया जा रहा है, गाँव के प्रधान द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है।

खड़ंजे नालियाँ ना बनने पर वार्ड सदस्यो ने, ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव पर लगाया आरोप

ऐसा ही चलता रहा तो गाँव की हालत दिन व दिन और भी बत्तर होती जाएगी, जल्द ही सभी वार्ड सदस्य प्रधान और सचिव के खिलाफ सीडीओ ऑफिस जाकर मुख्य विकास अधिकारी को अपनी अपनी वार्डो की दुर्दशा की कहानी दिखाएंगे।

बैठक मे ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड 12 से दुर्गेश अटल, वार्ड वार्ड 10 से राजकुमार सिंह, वार्ड 13 से रमजानी खां, और क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड 75 से आशिफ अब्बास, वार्ड 73 से कमलेश पति सतीश चाहर, वार्ड 76 से पूर्व सदस्य राजू सिंह, पत्रकार सलामुद्दीन खां, और सत्यभान धाकड़, बबलू भाई, इशाक खां, केशव लोधी क्षेत्र के निवासी मौजूद रहे

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स