मेरठ न्यूज: थाना इंचौली पुलिस द्वारा हत्या का वाछित अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 06 जून को ग्राम कुनकुरा में चुनावी रंजिश को लेकर अंकित राव पुत्र योगेन्द्र द्वारा राहुल पुत्र जयपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी जिसके सम्बन्ध में वादी श्री जयपाल पुत्र खूब सिह निवासी ग्राम कुनकुरा थाना इन्चौली मेरठ की तहरीर पर अभि0गण योगेन्द्र पुत्र नत्थ, उदय राव, उत्तम राव, अंकित राव पुत्रगण योगेन्द्र निवासी गण ग्राम कुनकुरा थाना इन्चौली मेरठ, विकास पुत्र अजीत निवासी ग्राम किनानगर थाना भावनपुर मेरठ, अमन पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम मीरपुर थाना रोहटा मेरठ के विरूध्द थाना इंचौली पर मुकदमा अपराध संख्या 224/21 धारा 147/148/149/452/323/302/504/506 पंजीकृत किया गया तथा मुख्य आरोपी अंकित राव को मय आलाकत्ल अवैध तंमचे के तथा उसके साथी अभियुक्त गण अमन , विकास को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । दिनांक 19 जून को थाना इन्चौली पुलिस द्वारा फरार चल रहा अभियुक्त योगेन्द्र (प्रमुख) पुत्र नत्थू सिह निवासी ग्राम कुनकुरा थाना इन्चौली मेरठ को नगलाशेखू मोड़ ग्राम सैनी से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- योगेन्द्र (प्रमुख) पुत्र नत्थू सिह निवासी ग्राम कुनकुरा थाना इन्चौली मेरठ ।