संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। महुँआ वैशाली अतर्गत शाहपुर खुर्द पंचायत के ग्राम महमदपुर गंघटी निवासी मोहम्मद नसीर के 13 वर्षीय पुत्री नफीसा परवीन एवं7व र्षीय नाजिर हशमत दुघर्टना के बाद बड़ी संख्या मे दर्द भरी आंखो से गाऔव के कब्रिस्तान मे लोगो ने सुपुर्द ए खाक किया।
इनकी जनाजे की नमाज एमाम मौलाना अकबर अली अशरफी ने पढाई जनाजे की नमाज मे सियासी समाजी मिली लोगो ने कसीर तादाद मे शरीक होकर बच्चे और बच्चियो को सुपुर्द ए खाक किया मुख्य रूप से इस जनाजे मे मुखिया आरिफ हसन पत्रकार एजाज आदिल,डाँक्टर फिरोज,डाँ मजहर मुजाहिद हसन,हाफिज तनवीर अरसद अंसारी रशीद, अब्दुल कुददुस अंसारी रजी,अहमद मोहम्मद कामरान खुशीद आलम जनाजे के बाद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इम्तियाज आदिल ने सुतरो के द्बारा सरकार से मांगा की और कहा कि सरकार इस दुखद घटना को देखते हूए मृतक के पिता मोहम्मद नसीर को अनुदान राशि के तौर पर 3000000 लाख रूपये के साथ पिता को सरकारी नौकरी दी जाए।