Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: खेल वयक्ति को सम्पूर्ण बनाता है मूखिया।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

हाजीपुर वैशाली।बेनीपट्टी पीरापुर।मनुष्य के जीवन मे खेँ का बड़ा ही महत्व है।खेल से शरीर गठीला एवं स्वास्थ्य होता है।कहा भी जाता है कि स्वास्थ्य तन मे ही स्वस्थ मन का बास होता है।जब मन ही स्वस्थ नही होगा तब मन विचलित और अशांत होगा और वयक्ति अपने जीवस के मुख्य मार्ग से भटक जाएगा।इसलिए खेल भी मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है।

Vaishali News: Sports makes the person complete.

उक्त बाते आज क्षेत्र के पीरापुर ग्राम स्थित सेट्रल बैक के निकट टूना सिह खेल मैदान मे क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले मे विजयी टीम को ट्राफी प्रदान करते हूऐ स्थानीय मूखिया रामसागर सिह ने कही।मौके पर उपस्थित एराईज स्पोटिग क्लब रूसुलपुर के कप्तान रह चुके सुनिल कुमार,मुन्ना ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे इस तरह के खेलो का आयोजन प्रशंसनीय है।आज भी हमारे समाज मे प्रतिभाओ की कमी नही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स