Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: राघोपुर लोजपा कार्यालय मे लगे फ्लेक्स को बदमाशों ने जलाया, थाने मे शिकायत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राघोपुर प्रखंड के लोजपा कार्यालय मे लगे फ्लेक्स को बदमाशों ने फारकर जलाया एवं पहाड़पुर एवं मलिकपुर पंचायत मे प्रचार वाहन पर लगा फ्लेक्स बैनर को फार दिया।इस दौरान बदमाशों ने ड्राइवर को प्रचार करने से मना किया।कहा कि जिस तरह राकेश रौशन के पिता की हत्या की गई उसी तरह राकेश रौशन की हत्या कर.दु जाएगी।इस मामले मे लोजपा प्रत्याशी राकेश रोशन लोजपा के जिला महासचिव उदय सिह ने राघोपुर जुड़ावनपुर एवं रूसतमपुर ओपु मे लिखित शिकायत दर्ज कराया है।

Vaishali News: Rogues burned in Raghopur LJP office, miscreants complain in police station.

कारवाई करने कु मांग किया हो।लोजपा उम्मीदवार राकेश रोशन ने बताया कि विरोधी बौखलाहट मे है।विरोधी के द्बारा हमारे कार्यालय मे लगे फ्लेक्स बैनर पोस्टर को फारकृ जला दिया गया है।एवं प्रचार प्रसार वाहन पर लगा फ्लेक्स को फार दिया गया एवं धमकी दी गई।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स