Vaishali News: पोल्ट्री फार्म संचालक से रपये लूटकर भाग रहे लूटरे की जमकर धुनाई।

हाजीपुर वैशाली।पंजाब नेशनल बैक की महुँआ शाखा मे रूपये जमा कराने एक पोलट्री वयवसायी से बैक परिसर मे एक लूटेरे ने रूपये की छिनतई कर भागने के दौरान पोल्ट्री वयवसायी द्बारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोगो ने उक्त लूटेरे को चारो ओर से घेरकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करते हूऐ उसे महुँआ थाने के सुपुर्द कर दिया।मिली जानकारी के अनूसार मधौल पंचायत अंतर्गत चकफतेह गांव निवासी रामप्रवेश सिह पोलट्री फार्म का वयवसाय करते है।आज बुद्धवार को वे महुँआ गोला रैड स्थित पंजाब नेशनल बैक के जमा काउंटर पर 46हजार700रूपये जमा करव रहे थे।
इसी दौरान बैक परिसर मे खड़ा लूटेरा उनकी हाथों से रूपये छीनकर भागने लगा।इसी दौरान पोलट्री फार्म स़ंचालक द्बारा शोर मचाए जाने पर स्थानीय लोगो और ग्राहकों ने चारो ओर से घेरकर उक्त लूटेरो को पकड़ लिया। तथा उसकी जमकर धुनाई करते हूऐ महुँआ थाने के सुपुर्द कर दिया।इस संबंध मे पीड़ित पोलट्री फार्म संचालक श्री सिह के फर्दब्यान पर महुँआ थाने मे एक प्राथमिकि दर्ज की गयी है।