Breaking Newsवैशाली

Vaishali News: क्षेत्र का विकास और प्रगति मेरा प्राथमिकता।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर-निर्दलीय प्रत्याशी सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने जनसंपर्क के दौरान शुक्रवार को नगवां गांव स्थित वैशाली-नगवां म्यूजियम मे वृक्षारोपण किया,उसके बाद विधानसभा क्षेत्र के क्ई गांवो का दौरा कर अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील लोगो से की,राजा भैया ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के मिश्रौलिया अफजलपुर,नगवां, सोरहत्था,साइन तथा जतकौली पंचायत के गांवों मे जाकर जनसंपर्क किया।

Vaishali News: Development and progress of the area is my priority.

उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता मे वैशाली के तीनो प्रखंड मे एक एक डिग्री काँलेज खुलवाना शामिल है।बाढ से निजात के दिशा मे ठोस पहल होगी।इस बार जनता की आर्शीवाद मेरे साथ है।जनसंपर्क अभियान के दौरान चितरंजन पटेल,भाग्यनारायण महतो अमित कुमार,मुन्ना पासवान, सुमित सिह,नीरज पटेल,मिथिलेश कुमार,राहुल सिह आदि थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स