संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर । वैशाली जिला के सहदेई प्रखंड अतर्गत बाजितपुर पंचायत मे घठिया किस्म के रोड निर्माण कराया जा रहा है।बाजितपुर गांव निवासी सुनिल राय का कहना है कि मुखिया सकलदेव राम एवं पंचायत समिति विजय राय द्बारा घठिया किस्म के रोड बनाया जा रहा है सिमेन्ट का मात्रा भी कम दिया जा रहा है और गंगा जी वाला घठिया बालू से कार्य किया जा रहा है गिट्टी भी न के बराबर दिया जा रहा है।उस रोड का भविष्य अंधकार मय ही रहेगे।जो 6महीना पहले रोड सकलदेव राम मुखिया पंचायत का रोड बना वह रोड टुट रहा है।
बाजितपुर पंचायत के पंचायत समिति विजय राय दंबग पनी के कारण वहां के जनता विरोध नही करता है।वहां के जनता मुखिया और पंचायत के लोग डर से उसका विरोध नही करता है।स्थानीय व्यक्ति सुनिल राय का कहना है कि किस योजना द्बारा रोड बनाया जा रहा है किसी को पता नही है।योजना का बोर्ड भी नही लगा है।बाजितपुर पंचायत के मुखिया के डर से मीडिया के समक्ष कोई जनता डर से बोलना नही चाहता है।बाजितपुर पंचायत मे लोगो का कहना है कि इस पंचायत मे विकास का काम भी नही हो रहा है।गरीब आदमी को आवास भी नही दिया जा रहा है।जिसके पास मौजूदा घर है उसी को आवास आवटन किया गया है।बहुत जगह जल नल भी नही लगा है।बाजितपुर पंचायत समिति रेणू देवी का पति दंबग से जाना जाता है।
इसलिए वहां के लोग उस प्रतिनिधि से नाराज चल रहे है।बाजितपुर पंचायत के लोग जामुन राय,दिनेश राय,टेकु राय,मनीष कुमार,जितेन्द्र राय,वार्ड1निवासी महेश राय,कमलधारी राय,वार्ड2प्रसिद्ध राय,रनजीत राय,इंद्रेश राय,शिवशंकर राय,वार्ड4के निवासी विजय राय कोरोना काल मे कोरेनटाईन के विषय मे मुखिया सकलदेव राम से विजय राय ने विरोध जताया तो सकलदेव राम ने उस पर हरिजन ऐक्ट लगवा दिया।
इसलिए को भी जनता डर से मुखिया का विरोध नही करता है।सकलदेव राम मुखिया का घर वार्ड संख्या 6मे घर है वहाँ पर काफी विकास का काम करता है।यानि वहां के जनता का कहना है कि बाजितपुर पंचायत मे कोई भी विकास का काम नही किया जाता है न मुखिया कभी भी पंचायत मे नही रहता है।गरीबों को आवास भी आवटन नही हो रहा है