राजेंद्र कुमार सिंह वैशाली हाजीपुर।राजापाकर-दहेज की खातिर दहेज लोभीयो ने एक 22 वर्षीय युवती की हत्या कर फांसी पर लटकाया।घर के सभी लोग मौके से फरार।घटना की जानकारी पाकर मौके से अनेक लोग मौके पर पहुंचे।घटना के संबंध मे मृतका के भाई पप्पू कुमार ने बताय कि मेरी बहन अमीषा कुमारी उम्र22 वर्ष पति विजय कुमार राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर8चौरी पर ग्राम निवासी के साथ2वर्ष पूर्व जमीन बेचकर लगभग 5लाख खर्च कर शादी की गई थी।शादी के बाद से ही बहनोई विजय कुमार द्बारा अपाचे गाड़ी एवं एक चैन की मांग बराबर की जाती थी।घटन के संबंध मे आज सुबह6बजे मोबाईल पर जानकारी मिली तो वे सभी घटनस्थल पर पंहुचे।बहनोई विजय को मोबाइल पर फोन किया तो बोला कि बच्ची का तबियत खराब है जल्दी घर पर आइए।उसके बाद फोन करते है तो नही उठाता है
।ज्ञात हो कि मृतका अमीषा कुमारी रक्षाबंधन मे अपने मायके गई थी।तथा उसे3दिन पहले ही विदा कराकर पति विजय कुमार घर लाया था।जिसके साथ साला पप्पू कुमार की 4वर्षीय पुत्री भी साथ आई थी।उसी बच्ची के बारे मे विजय कुमार ने फोन पर बताया कि उसकी तबीयत खराब है।जल्द आकर देख लीजिए।मृतक का मायके प्रखंड क्षेत्र के बाकरपुर पंचायत स्थित नीरपुर ग्राम मे है।घटना की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गई।दर्जनों महिला पुरूष बच्चों की भारी भीड़ मौके पर जुटी।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा फांसी पर लटके युवती को चौकीदार द्बारा नीचे उतार कर पोस्टमार्टम हेतू जांच पड़ताल किया गया।कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया।
मौके पर मृतक की माँ गया देवी,दादा झम्मन राय,भाई पप्पू कुमार सहित अनेक परिजन पहुंचे तथा मृतका के शव से लिपट कर रो रो कर बुरा हाल हो रहा हो रहा था।वही घर के सभी लोग फरार है।ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति विजय कुमार कुछ काम धाम नही करता है तथा पत्नी के साथ बरबर मारपीट तथा दुव्यर्वहार करता था