गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । पटटी प्रतापगढ़ शासक वर्ग ने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रतिनिधि हरिकेश गौतम को गाँव मे जाने नहीं दिया 22 मई को ग्राम – गोविंद पुर ( धुई का पुरवा) तहसील पट्टी मे वर्मा बस्ती को ब्राह्मणों द्वारा आग लगा दी गयी थी।

संगठन के शीर्ष नेतृत्व में बहुजन मूलनिवासी समाज के वर्मा समाज के सहयोग के लिए हम लोग पीड़ित परिवार से मिलकर सहयोग के लिए गये थे। लेकिन शासक वर्ग ने हम लोगों को गाँव मे जाने नहीं दिया और बैरियर लगा कर रोक दिया और कहा कि अगर आगे जाओगे तो आप लोगों के ऊपर मुकदमा लाद दूंगा ।

जिसमें उपस्थिति हरिकेश गौतम (जिला अध्यक्ष – बहुजन मुक्ति पार्टी प्रतापगढ उ0प्र0 ),रामअजोर सरोज (मंडल अध्यक्ष प्रयाग राज बहुजन मुक्ति पार्टी ), अरविंद सरोज ( जिला संयोजक -बहुजन क्रांति मोर्चा प्रतापगढ उ0प्र0 ), महाजन गुप्ता ( जिला अध्यक्ष – राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ), प्रशासन से यही

अपील है कि पीड़ित परिवार वर्मा समाज के लोगों को न्याय मिले और जो भी नुकसान हुआ है उचित मुआवजा दिया जाय।