चोर ने घर व दुकान मे घुस कर लाखो रूपये सहित जेवर लेकर हूआ फरार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/सोनपुर-सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुराNH19के लालु यादव चौक के नजदीक दिनेश सिह के मकान मे चोरो ने घर सह दुकान मे चोरी की घटना का अंजाम देकर एक लाख चौदह हजार नगद तथा लगभग3लाख रूफये के जेवर की चोरी कर फरार हो गया।इस संबंध मे भरपुरा के दिनेश सिह तथा उक्त मकान के एक किराए दार वैशाली जिला राजापाकर के सुनील कुमार ईश्वर ने संयुक्त रूप से एक प्राथमिकी सोनपुर थाने मे दर्ज कराई।इस संबंध मे उक्त मकान मालिक दिनेश सिह ने मंगलवार को बताया कि घर मे कोई नही था।किराएदार सुनील सिह किसी रिश्तेदार मे शादी समारोह मे गया था और हमलोग भी अपने पुराने मकान भरपुरा गांव मे था सिर्फ नये मकान मे उस रात मे माँ रहती थु।चोरो ने मौका का फायदा उठाकर चोरी की घटना का अंजाम देकर घर मे रखे माँ का8000हजार नगद तथा सोने की चैन की चोरी कर ली।वही दूसरी ओर सुनील कुमार किराएदार के घर मे घुस कर जेवर मे कान का झुमका पायल अन्य जेवर सहित घर मे रखे10000हजार रूपये ले गये जबकि घर के नीचे स्थित शिखा ट्रैक्टर पार्टस की दूकान से गल्ला तोड़कर चोरो ने24000नगद चुरा लिया हो।इस घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर थाने मे अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस घटनास्थल पर पहु कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
फोटो संलग्न