Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने बर्तन की दुकान में किया हाथ साफ

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता अतरौलिया।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने बर्तन की दुकान में नकब लगाकर किया हाथ साफ़।बता दें कि थाना क्षेत्र के डोमनपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व0 बाबूलाल जिनकी बांसगांव बाजार में यूनियन बैंक के सामने बक्सा व बर्तन की दुकान है इसी दुकान के ही सहारे परिवार चलाता था। रोज की भांति बीती रात अनिल अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब दुकान खोला तो देखा दुकान का सारा सामान गायब व बिखरा पड़ा था तथा दुकान में नकब काटी गई थी।

आजमगढ़ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने बर्तन की दुकान में किया हाथ साफ

पीड़ित अनिल कुमार के अनुसार दुकान में लगभग 5 हज़ार नगद व ₹10 हज़ार रुपये कीमत के पीतल का बर्तन चोर उठा ले गए। इसके पूर्व में भी दिवाली के समय अज्ञात चोरों द्वारा इसी दुकान में 15हज़ार नगद तथा 25हज़ार का बर्तन चोरों ने साफ कर दिया था जिसकी सूचना इसके पूर्व में भी अतरौलिया थाने में दी गई थी और आज इसी क्रम में बीती रात चोरी की घटना से संबंधित प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा अतरौलिया थाने में दी गई।

आजमगढ़ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने बर्तन की दुकान में किया हाथ साफ

थाना प्रभारी एसएसआई माखन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है जिसकी जांच के लिए सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह को को लगाया गया है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स