Meerut News: Dance competition organized by Signature Dance Academy at Jagdish Mandap.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
जगदीश मंडप में सिग्नेचर डांस एकेडमी द्वारा युनिक डांस वर्कशॉप, डाँस प्रतियोगिता व सम्मानित पुरस्कार का कार्यक्रम किया गया । जिसके ऑगृनाइजर शिवम सेम व हर्षिता रहे। सेलिब्रिटी डांस प्लस के विजेता बीर राधा शेरपा भी मौजूद रहे । कार्यक्रम की वी वी आई पी गेस्ट जिलाध्यक्ष तान्या वर्मा रही।
उन्होंने शिवम सेम को सफल कार्यक्रम की हार्दिक बधाई दी और इतनी छोटी सी उम्र में इतने बड़े और अच्छे कार्य करने के लिए दिल से आभार जताया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को यह संदेश दिया गया की कोई भी काम ऐसा नही जिसे हम ना कर सके। अगर मन में संकल्प हो तो हम क्या नही कर सकते हैं। डांस प्रतियोगिता के साथ तान्या वर्मा जी ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बच्चो को कुछ दिशा निर्देश भी दिए। की जीवन में कुछ करना चाहते हो तो मन में संकल्प लेकर मुश्किलों का सामना करना सीखो। कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगो ने भी तान्या जी के विचारो की बहुत सराहना की।