Sambhal News: बाजारों में उमड़ी भीड़ उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
सम्भल: कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान खरीदारी के लिए दी गई, छूट के बाद सामान की खरीदारी करने के लिए बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी तो छूट का समय खत्म होने के बावजूद नागरिकों ने कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं किया। कपड़ो की दुकानों में जुटी भीड़।
कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए चल रहे कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने जरूरी सामान दूध, सब्जी, किराना, दवाई की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक का समय आम नागरिकों को खरीदारी के लिए दिया था। जैसे ही इन जरूरी सामानों की दुकानें खुली तथा इनके साथ साथ अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकान खोल ली। जरूरी सामान खरीदने के लिए जहां एकदम के सरायतरीन के बाजारों में नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक एक दुकान पर अधिक संख्या में सामान खरीदने के लिए खरीदार जुट गए। जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी और तो और सामान खरीदारी के चक्कर में लोग अपने मुंह पर मास्क लगाकर नहीं निकले। जरूरी सामान के साथ साथ अन्य सामानों की दुकान भी दुकानदारों ने खोली जिसके कारण एकदम से ऐसा लगा कि कोरोना कर्फ्यू की शहर में लगा हुआ ही नहीं है।