भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल चंदौसी शहर में व आसपास के गांवों में भी दिनोंदिन मच्छरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन गांव में कुछ दिन बाद ही गेहूं की कटाई प्रारंभ हो जाएगी। ग्रामीण लोग दिन में कटाई करके के रात को आराम की जगह जहरीले मच्छरों का सामना करेंगे।जिससे बीमारी बढ़ने के आसार अधिक हो सकते हैं, लेकिन पहले से ही देश भर में कोरोना महामारी चल रही है और इन मच्छरों का लोग सामना कर रहे हैं।फिर भी नगरपालिका व स्वास्थ्य विभाग इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का जीवन दुश्वार कर दिया है क्योंकि मच्छर के काटने सेअनेक रोग जन्म लेते हैं। डेंगू बुखार जो एक मनुष्य के लिए खतरनाक साबित होगा।मच्छर जन्म लेते हैं अक्सर गंदे पानी गंदगी से इसलिए लोगों को भी सचेत किया जाता है कि स्वयं भी वे अपने आस पास गंदगी का ध्यान रखें। अगर इससे निजात पानी तो पहले सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना होगा। ताकि इस तरह की बीमारी का शिकार न बने।