भूपेंद्र सिंह
मुरादाबाद मुरादाबाद समेत देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। अभियान आगे बढ़ने के साथ-साथ तेजी भी पकड़ता जा रहा है। अब लोगों की दिलचस्पी और उत्सुकता कोविड-19 के टीकों में बढ़ती जा रही है, जिनकी मदद से इस जानलेवा महामारी से बचा जा सकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया दिन प्रतिदिन बुजुर्गों और बीमारों में कोविड टीकाकरण के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि मार्च माह में अब तक 11 टीकाकरण दिवसों में 45 बर्ष से ऊपर के बीमार और 60 बर्ष से ऊपर के बुजुर्गों में 10678 लोगों ने कोविड टीकाकरण की पहली डोज लगवाकर ये साबित कर दिया है कि बीमारी कोई भी हो अगर मन मे ठान लो तो उस पर विजय पाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि लोगों की बढ़ती माँग और सँख्या को देखते हुये टीकाकरण सेंटरों में भी बृद्धि की जा रही है| अब तक नगरीय क्षेत्र में 9 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जा रही थी लेकिन अब उसमें 4 नए सेंटर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानून गोयन, हरथला, नया गांव और रहमत नगर करूला को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही रेलवे अस्पताल और ब्राइट स्टार हॉस्पिटल में भी कोविड टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जायेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद की सारी सीएचसी पर रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।