भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल (हयातनगर) पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल के कुशल निर्देशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह हयातनगर प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल के नेतृत्व में कानून व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए अभियान में प्रेमपाल पुत्र रामप्रसाद सैनी निवासी ग्राम दौलतपुरी थाना हयातनगर जनपद संभल छोटे पुत्र बेनी प्रसाद निवासी ग्राम दौलतपुरी सराय तरीन थाना हयातनगर जनपद संभल को चौकी प्रभारी सराय तरीन ने मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनाते हुए भारत गैस एजेंसी से आगे बने टुबेल के पास बाउंड्री का कोना से गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से एक जरी कैन मैं 20 लीटर कच्ची शराब एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा , एक ड्रम एक पाइप, एक पाला मिट्टी का पक्का, एक पतीला, एक कीप, एक मग, एक बाल्टी एक प्लास्टिक की कैन में करीब 15 लीटर लहन बरामद हुआ। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह जंगल में रात का फायदा उठाकर शराब तैयार करते थे। और इसे गांव में बेच देते थे, गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार हेड कांस्टेबल का मिंदर सिंह हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह कॉन्स्टेबल आदेश कुमार शामिल रहे। वहीं हयातनगर पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्त रामअवतार पुत्र विजय सिंह, अवधेश पुत्र राधेलाल, विजेंद्र पुत्र ओमप्रकाश, अनिल पुत्र शंकर सिंह निवासीगण ग्राम अमावती कुतुबपुर थाना हयातनगर जनपद संभल को उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मय पुलिस टीम के अभियुक्त गण को उनके घर से गिरफ्तार किया।