Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशराजनीति

Etawah News : समाजवादी पार्टी ने 2022 चुनाव की तैयारी

आशीष कुमार इटावा: समाजवादी पार्टी ने घटित की नगर इकाई 2022के चुनाव को नजर में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली इसलिए उन्होंने जसविंदर की कार्यकारणी भर विशेष ध्यान देते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल याद एवं शिक्षक संघ के जिला जज गौरव यादव के साथ उनके साथी जिला उपाध्यक्ष शिक्षक संघ श्री शिव मंगल जी के साथ आज जसनगर कार्यकारणी घोषित की गई जिसमें नगर की वरिष्ठ एवं नई कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया में प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गयाऔर लोगों ने माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष श्री गोपाल यादव को सम्मानित किया।

Etawah News

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील कुमार जोली ने सभी को मूल कर्तव्य निष्ठा कामूल मंत्र भी बताया इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता एवं नये लोगों को सही दिशा निर्देश भी दियाकिस पता है आप लोगों को 2022 में पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है और लोगों की परेशानियों को भी हल करना है।

पार्टी अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि हमारी पार्टी अब हर वर्ग का ध्यान रखें कि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देगी और सभी को रोजगार एवं व्यवसाय मैं मैं आने वाली परेशानियों को दूर करेगी जिसे हमारी जनता सुख पूर्वक जीवन यापन कर सके ।

इसका कारण में इस कार्य कारिणी लगभग 35 लोगों का च यन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष सुनील कुमार यादव अहीर टो ला श्री ज लज गुप्ता होम गं ज, उपाध्यक्ष रवि यादव नंगला इंछा सचिव डॉ राजकुमार सचिव दिलीप कुमार सविता लूधपुरा नगर सचिव श्री हा किम सिंह राजपूत रेल मंडी लोगों का चयन हुआ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स