Prayagraj News :प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग ने राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रयागराज की अधिकृत वेबसाइट का किया वर्चुअली लोकार्पण

रिपोर्ट विजय कुमार
प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नियन्त्रणाधीन संचालित राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रयागराज उ0प्र0 की अधिकृत वेबसाइट https://inspectorate.up.gov.in का श्री के0 रवीन्द्र नायक, आई0ए0एस0 प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 13.09.2023 को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से वर्चुअली लोकार्पण किया गया।
इस वेबसाइट पर सरकारी कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारीगण विभिन्न विषयों यथा कार्यालय निरीक्षण, सूचना अधिकार अधिनियम-2005 तथा उ0प्र0 जनहित गारन्टी अधिनियम-2011 से आच्छादित सेवाओं आदि के समयबद्ध निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकंेगे। इसके अतिरिक्त वेबसाइट से जनसामान्य को यह भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी कि उनके हित में राज्य सरकार द्वारा कौन-कौन से कार्य कितने समय के अंदर किये जाने निर्धारित किए गये हैं तथा उन्हें संबंधित सेवाओं का लाभ किस विभाग/अधिकारी द्वारा प्रदान किया जायेगा आदि।
यह जानकारी मुख्य निरीक्षक, राजकीय कार्यालय (प्रशासनिक सुधार विभाग) प्रयागराज श्री वी0के0 गंगवार ने दी है।