Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News : गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान , झूसी प्रयागराज “सेंसस डाटा रिसर्च वर्कस्टेशन” की स्थापना हेतु परस्पर सहमति बनीं

रिपोर्ट विजय कुमार

देश एवं प्रदेश के शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थाओं में सामाजिक आर्थिक एवं जनसांख्यिकीय विषयों तथा विभिन्न विकासपरक नीतियों के मूल्यांकन एवं शोध कार्यों के उन्नयन के दृष्टिकोण से शिक्षकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों एवं अन्य आंकड़ा प्रयोगकर्ताओं को बहुपयोगी जनगणना के सूक्ष्म स्तर के आंकड़ों को सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, झूसी, प्रयागराज में “सेंसस डाटा रिसर्च वर्कस्टेशन” के स्थापना हेतु परस्पर सहमति बनी।इस अवसर पर श्रीमती शीतल वर्मा, आई.ए.एस, निदेशक जनगणना कार्य उत्तर प्रदेश एवं प्रो. बद्री नारायण, निदेशक गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, झूसी, प्रयागराज ने संयुक्त रूप से MoU आज दिनांक 25/04/2023 को हस्ताक्षर किए।Prayaagraj News : गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान , झूसी प्रयागराज "सेंसस डाटा रिसर्च वर्कस्टेशन" की स्थापना हेतु परस्पर सहमति बनीं

निदेशक जनगणना ने इस अवसर पर अवगत कराया कि भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश मे स्थापित होने वाला दूसरा वर्कस्टेशन होगा। इस वर्कस्टेशन से आंकड़ा प्रयोगकर्ताओं जनगणना संबंधी विभिन्न सूक्ष्म स्तर के आंकड़ों को अपने अध्ययन एवं शोध हेतु सुगमता से प्राप्त कर सकते है जिससे वह देश, प्रदेश एवं स्वयं के जीवन को नयी दिशा एवं दशा देंगे ऐसा विगत अनुभवों में सिद्ध हुआ है। गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में वर्कस्टेशन की स्थापना में सहयोग हेतु निदेशक जनगणना ने संस्था के निदेशक को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Prayaagraj News : गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान , झूसी प्रयागराज "सेंसस डाटा रिसर्च वर्कस्टेशन" की स्थापना हेतु परस्पर सहमति बनीं
इसी क्रम मे संस्था के निदेशक प्रो. बद्री नारायण ने निदेशक जनगणना कार्य उत्तर प्रदेश का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुये अवगता कराया कि उत्तर प्रदेश राज्य के शिक्षा एवं ज्ञान की हृदय स्थली प्रयागराज में उनकी संस्था का चयन वर्कस्टेशन की स्थापना हेतु किया जाना संस्था के लिए गौरव का क्षण है। यह संस्था समाजिक अध्ययन एवं शोध हेतु सदैव अग्रणीय रही है। उन्होने ने आशवस्त किया कि संस्था में स्थापित होने वाला वर्कस्टेशन अपने उद्देश्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने भी सफल होगा। यह वर्कस्टेशन प्रयागराज के आस पास के जिलोंके शिक्षण संस्थाओं, महाविद्यालयों एवं शोध संस्थाओं शोधकर्ताओं एवं विद्यार्थियों एवं अन्य आंकड़ा प्रयोगकर्ता को लाभान्वित करेगा। डॉ. जोएल राणा ने कार्यक्रम मे उपस्थित संस्था के सभी फेकल्टी, प्रतिभागियों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स