Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: आकांक्षा समिति के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं को प्रमाण पत्र, गर्म वस्त्र व अल्पाहार का किया गया वितरण

रिपोर्ट विजय कुमार

आकांक्षा समिति प्रयागराज द्वारा सोमवार को जनपद में संचालित बाल गृह बालिका खुल्दाबाद में आवासित बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, गर्म वस्त्र व अल्पाहार का वितरण किया गया। बालिका गृह में क्रीड़ा विभाग से 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 28.11.24 से 02.12.24 तक संचालित कराया गया था, जिसमें 92 बालिकाओं ने सक्रियता पूर्वक प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Prayagraj News: Certificates, warm clothes and snacks were distributed to the girls trained by Aakanksha Samiti

 

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाओं को आकांक्षा समिति की डिविजनल हेड श्रीमती हेमा पन्त व सुश्री भारती मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाण पत्र, गर्म वस्त्र व अल्पाहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती हेमा पंत द्वारा संस्था की बालिकाओं से प्रशिक्षण व उसके लाभ के बारे में जानकारी ली गई तथा सुश्री भारती मीना द्वारा बालिकाओं को भविष्य हेतु मार्गदर्शन व शुभकामनाएं दी गई।

Prayagraj News: Certificates, warm clothes and snacks were distributed to the girls trained by Aakanksha Samiti

 

इस अवसर पर श्री सर्वजीत सिंह-जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती नीतू सिंह यादव-अधीक्षिका बाल गृह बालिका प्रयागराज व श्रीमती प्रज्ञा सिंह-अधीक्षिका का राजकीय बाल गृह शिशु के साथ ही कार्यक्रम में संस्था का स्टाफ व सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स