संवाददाता -आशुतोष तिवारी
प्रतापगढ़ इनामिया बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को लगी गोली 25 हजार इनामिया पांच बदमाशो को पुलिस ने किया अरेस्ट, तीन तमंचा ,कारतूस पुलिस ने किया बरामद सर्राफा व्यवसाई से 90 लाख की ज्वेलरी लूट में वांछित थे सभी बदमाश लूट के आभूषण भी बरामद।
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में चिलबिला के नजदीक गोड़े गांव के पास कल रात करीब एक बजे दो बाइक से जा रहे बदमाशों पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। बदमाश पुलिस पर फायर करने लगे । जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये इनामी बदमाश अभिषेक सरोज और हैदर निवासी कोहड़ौर तथा हलीम निवासी रानीगंज के पैर में गोली लगी । इसके अलावा संजय सोनी व इरशाद उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास कुछ आभूषण भी बरामद हुए हैं, जिसे श्याम बिहारी गली में हुई डकैती में लूटा बताया जा रहा है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पर उनका इलाज चल रहा है।