Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News : पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया 25000/ का इनामिया अभियुक्त

संवाददाता गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ़ । लालगंज कोतवाली के डिहवा, अजगरा में दिनांक 25/06/2019 को सालिकराम वर्मा के पुत्र राहुल वर्मा 23वर्ष की हत्या में फरार चल रहे आरोपी मनोज वर्मा पुत्र रामसुरेमन वर्मा, नि. डिहवा अजगरा थाना-लालगंज को मुखबिर की सूचना पर सक्रियता
दिखाते हुए थाना प्रभारी- राकेश भारती मय हमराह कांस्टेबल सुधीर कुमार, विशाल कुमार, जितेन्द्र साहनी, महिला कांस्टेबल वन्दना यादव, पूजा के साथ
25000 के इनामिया अभियुक्त को डिहवा मोङ के पास से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।