प्रतापगढ़ न्यूज : के सी एल पी एकेडमी द्वारा मनाया गया 77 वा आजादी दिवस

संवाददाता गुलाब चन्द्र गोतम
मान्धाता क्षेत्र के ढेमा (पीपरपुर) के सी एल पी एकेडमी द्वारा देश आजाद हुए 77 बर्ष पूर्ण होने पर देश की आजादी की खुशी में सी एल पी एकेडमी के प्रबंधिका संगीता पटेल व विद्यालय परिवार द्वारा देश की आजादी कैसे मिली व कैसे लड़ाई लड़ी गई थी एक झाकी का रूप देकर गांव की जानता दिखाया।
जिसमे विद्यालय के प्रिंशपल राजीव पाल जी का अहम भूमिका रही l जिसमे शहीद भगत सिंह का किरदार कुंदन पटेल ने निभाया और महात्मा गांधी का आयुष पटेल व बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर का रोल प्रिंस कुमार ने निभाया और बालिका वर्ग में भारत माता का किरदार पायल ने निभाई और झांसी की रानी कोमल के साथ नंदनी व रेखा भी साथ रही किसके साथ साथ राधा,रोशनी और अंजला के साथ कुछ बच्चों ने हिन्द फौज के सेना का साथ दिए l
इस झाकी को देखते हुए गांव की जानता विद्यालय परिवार के लोगों को खूब सराहा l