मोहन सिह बेतिया : बेतिया मोहन सिंह बैरिया पुलिस ने बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के सिसवा सरे या ग्राम स्थित एक धनकुट्टी मिल से रस्सी के सहारे छप्पर से लटकती हुई 40 वर्षीय अली गद्दी का शव बरामद किया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया है वह मिल हातिम गद्दी का बताया जाता है । जिसने छप्पर से झूलती हुई अली गद्दी की शव बरामद की गई है मृतक के परिजनों का आरोप है कि हातिम गद्दी से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था । जिसमें पूर्व में झगड़ा व मारपीट भी हुई थी हातिम गद्दी के परिजनों ने ही मिलकर अली गद्दी की हत्या कर शव को रस्सी के सहारे लटका दिया है ।
पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी अली गद्दी की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है।