Pratapgarh News: आबकारी निरीक्षक ने शराब के ठेकों का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
क्षेत्र में होली के त्यौहार के मद्देनजर अबैध शराब के बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक पट्टी दल बल के साथ शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और दुकान में शराब और स्टाक की जांच पड़ताल किया इस दौरान शराब दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
पट्टी तहसील क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार बृहस्पतिवार की शाम क्षेत्र में अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों पर होली के त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने और गैर जनपद की शराब पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र के उड़ैयाडीह, सोना ही, दीवानगंज सहित क्षेत्र के तमाम शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान स्टॉक और शराब की गुणवत्ता की जांच पड़ताल किया।
इस दौरान शराब के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा इस दौरान आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि पट्टी तहसील क्षेत्र में किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री नहीं होगी और गलत काम करने वालों को पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजा जाएगा। इस दौरान टीम के साथ अजीत प्रताप सिंह, श्रीकांत यादव अधिकारी कर्मचारी सहित लोग मौजूद रहे।