मेरठ न्यूज: माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति के साथ जीवनदान लिखकर की पूजा अर्चना।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
जीवनदान फाउंडेशन संस्था के सभी पदाधिकारियों ने दीपावली बड़े धूमधाम से मनाई जीवनदान फाउंडेशन संस्था लिखकर पूजा की और माता लक्ष्मी और गणेश भगवान से यही प्रार्थना की कि जिस तरह से मेरठ के अंदर जीवनदान फाउंडेशन संस्था का हर एक सदस्य कार्य कर रहा है ब्लड के अभाव से किसी का जीवन नहीं जाने देंगे इसी प्रयास को आगे भी सफल रखने के लिए माता लक्ष्मी और गणेश जी से प्रार्थना की साथ में मोहित यादव कुलदीप कुमार सोनू कुमार जीवनदान फाउंडेशन अध्यक्ष सोनू शर्मा वह जीवनदान फाउंडेशन संस्था के सचिव राहुल प्रजापति राहुल कुमार मोहित उपाध्याय डॉक्टर साक्षी सिंह सभी ने मिलकर दीपावली की पूजा की।
मेरठ शहर के अंदर मानवता का परिचय देते हुए लोगो की जान बचाने वाले जीवनदान फाउंडेशन के सभी सदस्य 24 घंटे मरीजों के लिए तैयार रहते हैं। जीवनदान फाउंडेशन के फाउंडर सोनू शर्मा जी ने बताया की उनके पास कई बार रात को कभी 12 बजे कभी 02 बजे कॉल आया। कि हमारे मरीज को खून की जरूरत पड़ रही है। क्या आप हमारी मदद करेंगे। सोनू शर्मा जी ने तुरंत निर्णय लेते हुए अपनी टीम को कॉल किया। और हॉस्पिटल आने को कहा। और टीम के सदस्यों ने ब्लड डोनेट करना शुरू कर दिया। और किसी परिवार की खुशियों को गम में डूबने से बचा लिया।