मेरठ न्यूज: अवैध शराब सहित वांरटी अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति लावड रोड पर अवैध शराब बेच रहा है। तथा उसके न्यायालय से वारंट भी हो रहे है। जल्दी की जाए तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक ने आवश्यक बल का प्रयोग कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर अपना नाम बिटटू उर्फ राजन सिंह पुत्र स्वर्गीय लखीराम निवासी एलएम 28 डबल स्टोरी फेस 2 थाना पल्लवपुरम मेरठ बताया। जिनके कब्जे से 49 पव्वे अवैध देशी शराब ब्रांड रेस 7 मेट्रो लिकर मार्का बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्तों को किया जिला बदर
अभियुक्तगण नाबाबूद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला मेरठ को अपर जिलाधिकारी मेरठ के आदेशानुसार 06 माह के लिए जिला बदर (जिले से निष्कासन) किया गया, अनीस उर्फ गोला पुत्र मेहर इलाही निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला मेरठ को अपर जिलाधिकारी मेरठ के आदेशानुसार 04 माह के लिए जिला बदर (जिले से निष्कासन) किया गया। नसीम उर्फ भप्पू पुत्र बाबू निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जिला मरेठ को अपर जिलाधिकारी मेरठ के आदेशानुसार 04 माह के लिए जिला बदर (जिले से निष्कासन) किया गया। 03 दिसंबर को थाना दौराला पुलिस द्वारा गांव रूहासा पहुँचकर जिला बदर की कार्यवाही हेतू मुनादि कारकर नोटिस लगाए गए।