Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: हत्या की घटना का अनावरण कर 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया।

संवाददाता: रेनू

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ के कुशल नेतृत्व मे व क्षेत्राधिकारी सरधना के सफल पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण करते हुए हिमांशू उर्फ गौरव चौधरी पुत्र शैलेश चौधरी निवासी ग्राम करनावल हाल पता मोदीनगर देवेन्द्रपुरी कस्बा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद की गला दबाकर हत्या कर शव व हिमांशू की बुलेट मोटरसाईकिल व टूटे मोबाईल फोन को गन्दे नाले में फेकनें वाले अभियुक्तगण अभियुक्तगण विनीत उर्फ विराट पुत्र विरेन्द्र उर्फ बिल्लू, आकाश उर्फ कैल्शियम पुत्र संजय उर्फ पप्पू, कपिल उर्फ टीनू पुत्र धर्मपाल, अंकित पुत्र अनिल, अंकुश पुत्र जगत निवासीगण कस्बा करनावल थाना सरुरपुर जिला मेरठ में से अभियुक्तगण विनीत उर्फ विराट पुत्र विरेन्द्र उर्फ बिल्लू, आकाश उर्फ कैल्शियम पुत्र संजय उर्फ पप्पू, कपिल उर्फ टीनू पुत्र धर्मपाल, अंकित पुत्र अनिल निवासीगण कस्बा करनावल थाना सरुरपुर जिला मेरठ को थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा 13 सितंबर की रात्रि में तथा अभियुक्त अंकित पुत्र अनिल को 14 सितंबर को 02:50 बजे चाकू के सरधना बिनौली रोड पर करनावल गेट से गिरफ्तार कर लिया गया । हिमांशु की हत्या के पश्चात गन्दे नाले में फेंकी गयी मोटरसाईकिल बुलट नंबर UP15 9891 को भी बरामद कर लिया गया है । अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण अभियुक्तगणो नें पूछताछ में बताया कि हम लोग कपिल उर्फ टीनू पुत्र धर्मपाल, विराट उर्फ विनित व आकाश उर्फ कैल्शियम, अंकित उर्फ टीटके , अंकुश व मृतक गौरव उर्फ हिमांशु आपस में दोस्त थे । हिमांशु मोदीनगर रहता था । अंकित अकसर हिमांशु के पास जाता रहता था और वही पर रुकता था । अंकित ने हिमांशु से किसी काम के लिए 35,000 रुपये उधार लिये थे । अब से करीब 6 माह पहले हिमांशु व अंकित में जब अंकित हिमांशु के पास मोदीनगर गया हुआ था और वही रुका हुआ था किसी बात को लेकर झगडा हो गया था , तो हिमांशु ने अपने वही से एक – दो दोस्त बुलाकर अंकित के साथ मारपीट कर दी थी । अंकित वहाँ से चला आया था । अंकित ने कुछ दिन बाद विराट को बताया कि हिमांशु तुम्हारा अपहरण कर तुम्हारे परिवार वालों से पैसा ऐठना चाहता है । हिमांशु कहता था कि विराट की मां को मर्डर के समझौते में 10 लाख रुपये मिला है । उससे अच्छे पैसे मिल जायेगे । क्योकि विराट के पिता की वर्ष 2014 में हत्या हो गयी थी जिसमें समझौता हुआ था । करीब 1 वर्ष पहले ही 10 लाख रुपये विराट के परिवार को मिले थे । यह बात जब विराट ने हम सभी को बतायी तो हमें लगा कि हिमांशु विराट के साथ कभी भी कुछ भी कर सकता है । एक-आध बार जब हिमांशु गांव मे आया था तो हम सभी दोस्तो ने हिमांशु व अंकित के बीच में सुलह करा दी थी । हिमांशु विराट से अपने मोबाईल से विराट के मोबाईल पर बात कर लेता था । विराट व अंकित ने मन ही मन में हिमांशु को रास्ते से हटाने की बात सोच ली थी । यह बात विराट व अंकित ने कपिल उर्फ टीनू, कैल्शियम व अंकुश को बतायी । हम इस तलाश में थे कि अब जब भी हिमांशु करनावल आयेगा तो इस बार उसे मारकर ठिकाने लगा देगें । 26 जुलाई को हिमांशु का फोन विराट के फोन पर आया तो हिमांशु ने गांव आने के बारे में विराट को बताया था । हम सबने उसी समय प्लान कर लिया था कि आज हिमांशु को ठिकाने लगा देंगे । समय करीब 08:00 बजे रात्रि हिमांशु मोदीनगर से आया था, हम सब लोग पहले मोनू चौधरी के भट्टे पर मिले , फिर वहां से हम सतीश की टयूबवैल पर चले गये थे । हिमांशू ने भूख लगने की बात कही तो अंकित से समोसा व कोल्डड्रिंक मंगायी थी । हम सभी ने समोसा खाया व कोल्डड्रिंक पी । फिर कुछ देर बाद सबने मिलकर हिमांशु के हाथ पैर पकडकर पहले विराट ने गला दबाया फिर कैल्शियम ने गला दबाया था । उसकी मृत्यु हो जाने के बाद शव को कुछ देर गन्ने के खेत में रखा, फिर बुलेट मोटरसाईकिल पर रखकर ग्राम नारंगपुर होते हुए रजवाहे पर पहुंचे और वंहा पर गन्दा नाला पर जाकर हिमांशु के शव में विराट ने छाती में तीन चार चाकू मारे फिर शव को व उसकी मोटरसाईकिल व टूटे हुए मोबाइल फोन को समय करीब 12:30 – 01:00 बजे रात में ही वंही गन्दे नाले में फेंक दिया था । चाकू अंकित ने अपने पास रख लिया था । इस चाकू को हिमांशु ही साथ लेकर आया था । इस घटना के बाद हम सब लोग घर वापस आ गये थे ।
जब हमें कल पता पडा कि हमारे द्वारा हिमांशु की हत्या के बारे में पता चला गया है और मुकदमा लिखा दिया है तो आज हम लोग भागने की फिराक में थे कि आप लोगो ने पकड लिया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः- विनीत उर्फ विराट पुत्र बिल्लू, आकाश उर्फ कैल्शियम पुत्र संजय उर्फ पप्पू, कपिल उर्फ टीनू पुत्र धर्मपाल, अंकित पुत्र अनिल समस्त निवासीगण कस्बा करनावल थाना सरूरपुर मेरठ
फरार अभियुक्तगण का विवरण
अंकुश पुत्र जगत निवासी कस्बा करनावल थाना सरुरपुर जिला मेरठ। बरामदगी मृतक हिमांशू की बुलेट मोटरसाईकल नंबर UP15 9891

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स