वीडियो मिक्सिंग की दुकान से हुई लाखों की चोरी

दिलीप कुमार इटावा : लॉकडाउन के दौरान चोर रेलवे रोड चौकी के पास मौजूद एक वीडियो मिक्सिंग की दुकान के ताले तोड़कर तीन वीडियो कैमरे समेत साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक का माल ले गए। दुकान पांच दिनों से बंद थी। दुकानदार सोमवार को दुकान पर पहुंचा तो उसे ताले टूटे मिले। कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।
शहर के कटराबल सिंह मोहल्ला निवासी आशीष गुप्ता पार्टनरशिप में वीडियो मिक्सिंग का काम करते हैं। एसडी फील्ड वाली गली में उन्होंने किराये पर दुकान ले रखी है। लॉकडाउन होने से दुकान बंद थी। आशीष गुप्ता ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे वह स्टेडियम से लौटकर अपने घर जा रहे थे। वह अपनी दुकान से होते हुए निकले तो देखा कि उनकी दुकान के शटर का ताला टूटा पड़ा है। वह सन्न रह गए।
आनन-फानन उन्होंने अपने पार्टनर नसीम और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में रेलवे रोड चौकी ईचार्ज नीतेंद्र वशिष्ठ मौके पर पहुंच गए। आशीष गुप्ता ने बताया कि चोर दुकान से तीन वीडियो कैमरे सहित कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक है। चोरी की घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है।