मेरठ न्यूज: पैदल चलने वालो की राह में डाले रोड़े, विभाग अपने कार्य पर जल्द ध्यान दे।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत रोहता रोड रेलवे स्टेशन फ्लाई ओवर से लेकर रोहता बाई पास तक की सड़क का कई सालो से बुरा हाल था। यहां बरसात के मौसम में इस रोड पर घुटनो तक पानी भर जाता था। पैदल वाले व दोपहिया वाहन के अलावा भी इस रोड बरसात में चौपहिया वाहनों के भी पहिए डूब जाते थे। पब्लिक के बार बार जोर देने और प्रदर्शन के बाद लगभग डेढ़ दो साल पहले इस सड़क का निर्माण किया गया। उसके बाद भी पानी भरा रहता था।
क्योंकि नालों में पानी जाने का रास्ता पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया था। अब कही जाकर विभाग को इस बात की चिंता हुई। तो विभाग ने इस और ध्यान दिया। और सड़क के किनारे फुटपाथ रास्ते पर टाइल बिछाने का काम शुरू किया। लेकिन यह कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। यह छोटा सा पैच लगभग 8 दिन से खुदा पड़ा है। और इसमें डालने वाले रोड़े सड़क किनारे डाल दिए हैं। जितनी परेशानी दुकान वालो को हो रही है। उससे कही ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले व्यक्तियों को हो रही है।