संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जानी के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा दिनांक 12.12.2020 को वादी श्री विपिन कुमार पुत्र सुलेख चंद निवासी जानी खुर्द थाना जानी मेरठ के द्वारा नल चोरी हो जाने के संबंध में पंजीकृत कराएं गए मुकदमा अपराध संख्या 466/20 धारा 379 भादवि में उपनिरीक्षक प्रेमचंद शर्मा मय हैड कांस्टेबल 475 शांतुल कुमार मय कांस्टेबल 1458 सुधीर कुमार के द्वारा विवेचना के साथ कारवाई से अभियुक्त संदीप पुत्र तुलसीराम निवासी जानी खुर्द मेरठ को मुक़दमा उपरोक्त में चोरी गई नल को बेचने को ले जाते समय दिनांक 12.12.2020 समय 05:10 बजे जानी ब्लॉक के सामने से गिरफ्तार किया गया। मुक़दमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर थाना 411 भादवि की वृद्धि की गई। अभियुक्त संदीप उपरोक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गया नल व हत्था बरामद हुआ है। अभियुक्त के द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया है।