मेरठ न्यूज: दहेज की मांग, मारपीट, धमकी देना व तीन बार तीन तलाक की घटना संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशों के अनुक्रम में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त मुदस्सिर पुत्र मुस्तकीम निवासी फतेहउल्लापुर पुलिस चौकी के पीछे थाना लिसाडी गेट मेरठ को फतेहउल्लापुर पुलिस चौकी के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में वादिनी द्वारा थाने पर मुकदमा दहेज अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला (विवाहों पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त मुदस्सिर द्वारा अपनी पत्नी के साथ दहेज की मांग करना, मारपीट व धमकी देना व तीन बार तीन तलाक दे देना।
गिरफ्तार अभियुक्त मुदस्सिर पुत्र मुस्तकीम निवासी फतेहउल्लापुर पुलिस चौकी के पीछे थाना लिसाडी गेट मेरठ। प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई की जा रही है। जो अपने परिवार के साथ अपने बच्चो और अपनी पत्नी पर जुल्म करते है। उनसे दहेज की मांग करते हैं। मारते पीटते हैं। अत्याचार करते हैं। उनके खिलाफ भी प्रशासन द्वारा करवाई की जा रही है। जिस कारण समाज की माताएं बहनें उनके कार्य की सराहना कर रही है।