मेरठ न्यूज: भाजपा कार्यालय पर सामाजिक संवाद कार्यशाला का आयोजन हुआ

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज मेरठ शहर में भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश कार्यालय पर सामाजिकसंवाद कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे मुख्य वक्ता श्री बृजलाल सिंह जी (राज्यसभा सांसद व पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश) जी मौजूद रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि बीजेपी सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी व श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जो सुविधा उपलब्ध कराई गई है। क्या वो सबको मिल रही है या नहीं। समाज के हर व्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए जो भी सरकार के द्वारा स्कीम चलाई जा रही है। वो समाज के हर व्यक्ति को मिल सके। ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा से वंचित ना रह सके। इसी उद्देश्य से आज कार्यशाला के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति से बात की गई। और उनकी समस्या को सुना गया। कार्यशाला के इस मौके पर अभिनव प्रकाश जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा), मेरठ लोकसभा सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी,पश्चिम क्षेत्र के संयोजक अखिल जाटव जी, सह संयोजक आलोक जाटव जी, सुमन जाटव जी, अमल खटीक जी, डॉ रवि प्रकाश, प्रशांत सूर्यवंशी, करन वाल्मीकि, विकाश सोनकर,वरुण सूद, विशाल कर्दम, रोहित बालाजी, व अनुसूचित वर्ग के सामाजिक देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।