मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण सरधना के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस जानी प्रभारी निरीक्षक व कंकरखेड़ा प्रभारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा भोला रोड पर गाड़ी नंबर UP 15 CP 0700 ब्रेजा को पीछा करके पकड़ा तो गाड़ी की डिग्गी में 05 पेटी तोफा ब्रांड अवैध शराब बरामद हुई। अभियुक्त विकास पुत्र रामबीर निवासी पेपला थाना जानी मेरठ व अमित पुत्र हरिसिंह निवासी भामोरी थाना सरधना जिला मेरठ को गिरफ्तार किया। जिनसे बरामद अवैध शराब के बारे मे पूछताछ की गई। तो बताया कि यह अवैध शराब हम लोग टीसीई महेंद्र प्रताप मेमोरियल बीएड कॉलेज जो पेप्ला ग्राम के जंगल में बंद पड़ा है। वहा से लाए हैं। वहीं पर हम लोग अपने साथी सोनू, संजीव ठाकुर,पिंटू व सचिन के साथ मिलकर अभी एक सप्ताह के दौरान ही यह अवैध शराब बनाने का काम शुरू किया है।
हमने स्कूल के चौकीदार जाकिर को 20000 रूपए देकर चोरी छिपे यह अवैध शराब का धंधा शुरू किया। जो मौके पर ही मिल जा जाएगे। इस सूचना पर हम लोग मौके पर टीसीइ महेंद्र प्रताप मेमोरियल बीएड कॉलेज जंगल ग्राम पेपला पहुंचे तो स्कूल के ग्राउंड में हम पुलिस वालों को देखकर 04 लोग भागे। जिसमें एक व्यक्ति को पकड़ लिया। बाकी चार व्यक्ति भागने में सफल रहे। जिनका पुलिस द्वारा काफी पीछा किया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जाकिर पुत्र अली मोहमद निवासी पेपला थाना जानी मेरठ बताया। भागने वाले व्यक्तियों के नाम सोनू, संजीव ठाकुर, पिंटू व सचिन बताए। चौकीदार अमित व विकास को लेकर स्कूल के अंदर कमरे में गए। तो वहा पर 93 पेटी तोहफ़ा ब्रांड देशी शराब की बनी व 20 पव्वे खुले हुए। जिनमे शराब भारी है। व एक कैन में खुली शराब व पांच ड्रम 200 लीटर के भरे हुए व छट्टे ड्रम में कुछ मात्रा में लिकविड गई।
28 पॉलीथिन के बोरों में 30000 खाली पव्वे व 20000 तोहफ़ा ब्रांड के रेपर शराब की तीव्रता मापने का मीटर 25 क्यू आर कॉड व 130 खाली शराब की पेटी व एक बोर यूरिया दो हाफ ड्रम व एक परात व एक पानी का टैंक 750 लीटर व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए।