संवादाता मनीष गुप्ता । मेरठ जिले में दिनांक 25 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में थाना मवाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाते हुये थाना मवाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 33/2021 धारा 379/411 भादवि से संबधित मोटरसाइकिल ग्लैमर रजिस्ट्रेशन नम्बर DL13SF3420 रंग ब्लैंक बरामद की गयी।
साथ ही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अभियुक्त 1.आकाश पुत्र वेदप्रकाश निवासी डा0 पीयूष वाली गली थाने के पीछे मौ0 काबली गेट कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ
2. अंशुल पुत्र रवि निवासी गुरुद्वारे से आगे मौ0 हीरालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ को एक अन्य मोटरसाइकिल स्पलैन्डर प्लस यूपी 15एएल 0807 बरामद की गयी। जिसको चोरो द्वारा मेरठ से चोरी करना बताया है। बरामद चोरी की मोटरसाइकिल के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्द थाना मवाना पर मु0अ0सं0 37/2021 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो को गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगेगा इस कृत्य की क्षेत्र की जनता खुले मन से प्रंशसा कर रही है। अभियुक्तगण के विरुद्द वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. आकाश पुत्र वेदप्रकाश निवासी डा0 पीयूष वाली गली थाने के पीछे मौ0 काबली गेट कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ
2. अंशुल पुत्र रवि निवासी गुरुद्वारे से आगे मौ0 हीरालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ
बरामदगी का विवरणः-
1- मोटरसाइकिल ग्लैमर रजिस्ट्रेशन नम्बर DL13SF3420 रंग ब्लैंक
2- मोटरसाइकिल स्पलैन्डर प्लस UP 15AL 0807