मेरठ न्यूज: वाहन चोरी कर काटने वालो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा सोतीगंज में वाहन चोरी कर काटने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 218 /21 धारा 2 /3 गैंगस्टर एक्ट अभियुक्त हाजी नईम उर्फ गल्ला गैंग लीडर ,शोएब पुत्र सलीम , फुरकान पुत्र हाजी नईम उर्फ गल्ला ,अलीम पुत्र हाजी नईम उर्फ गल्ला ,बिलाल पुत्र हाजी नईम उर्फ गला, इलाल पुत्र हाजी नईम उर्फ गल्ला ,खालिद पुत्र इलियास एवं वसीम पुत्र बिल्लू कुल 8 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया इसके अलावा दूसरे प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या 219 / 21 धारा 2 / 3 गैंगस्टर एक्ट में हाजी इकबाल गैंग लीडर, अफजाल पुत्र हाजी इकबाल ,इमरान पुत्र हाजी इकबाल ,अबरार पुत्र हाजी इकबाल चार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा दोनों मुकदमों में वांछित सभी अभियुक्तों के घर पर दबिश दी गई सभी लोग अपने घर का ताला लगा कर घर से फरार हैं शीघ्र ही इनकी संपत्ति की जांच कराकर संपत्ति कुर्क की कार्यवाही कराई जाएगी।