Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: अवैध शराब की पेटी व कार के साथ 08 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में 22 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार अवैध शराब की बरामदगी व धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान के तहत एसटीएफ टीम व थाना करता परतापुर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत इनके कब्जे से अवैध शराब 120 पेटी नाइट ब्लू अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, एक कंटेनर नंबर UP 65 T 6612, एक स्विफ्ट कार वीडीआई नंबर HR 79- 8623, एक वरना कार नंबर HR 29 AD 5454, एक स्विफ्ट कार नंबर DL 5 CJ 7693 बरामद की गई।

Meerut News: 08 accused arrested with illegal liquor case and car.

बरामद शराब दीपक पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम कायस्थ गांवड़ी थाना परतापुर मेरठ। जो वर्तमान में वार्ड नंबर 18 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा है। जिसने शराब को चुनाव में वोटरो को लुभाने व अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए बाटने हेतु मंगाई थी। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना परतापुर पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता:- बलवान पुत्र श्री कृष्ण निहरी नगर कॉलोनी मकान नंबर 1104, थाना मॉडल टाउन जनपद पानीपत, हरियाणा।, राहुल पुत्र देव नारायण निवासी ग्राम गावड़ी थाना परतापुर मेरठ।, राहुल पुत्र सत्यवान निवासी सिसरोली थाना रोहतक हरियाणा।, रविन्द्र पुत्र सोमवीर निवासी भाबडौदा थाना आसौदा जनपद झज्जर हरियाणा।, लवजीत पुत्र संजू सिंह निवासी कृष्णा नगर, थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।, मोनू पुत्र राजेंद्र निवासी सैदपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।, अंकुर पुत्र सोरन सिंह निवासी डिफेंस कॉलोनी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।, सोनू पुत्र हरिराम निवासी वार्ड नंबर 11, सैनी गढ़ी मोहल्ला व कस्बा खरखोदा, थाना खरखोदा जनपद सोनीपत, हरियाणा। फरार अभियुक्त का नाम:- दीपक पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम गावड़ी थाना परतापुर मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रविन्द्र कुमार एसटीएफ जनपद मेरठ व निरीक्षक नजीर अली खां थाना परतापुर मेरठ व उनकी पुलिस टीम शामिल थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स