संवादाता: मनीष गुप्ता : आज दिनांक 20 दिसंबर को प्रभारी निरीक्षक को ग्राम मटौरा में गोली चलने की सूचना दूरभाष प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक ग्राम मटौरा के लिये रवाना हुए। जहाँ पर जानकारी हुई की मोहित पुत्र नरेश यादव को गाव के ही शिवम पुत्र जितेन्द्र व अर्पण पुत्र सतेन्द्र ने तमंचे व चाकू से वार कर घायल कर दिया। जिसको तत्काल इलाज हेतु मेरठ भेजा। इस सबंध में थाना मवाना पर वादी श्री सुभाष चंद पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मटौरा ने तहरीर दी। उसके भतीजे मोहित को गाव के ही शिवम व अर्पण ने गोली मारकर व चाकू से हमला कर घायल कर दिया है।
तहरीर के आधार पर थाना मवाना पर मु0अ0सं0 551/2020 धारा 307/34,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 नरेन्द्र सिंह के सुपुर्द की गयी। विवेचक द्वारा ग्राम पहुचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।
जिसमें मेरे पर्यवेक्षण में मुकदमे में वांछित अभियुक्तो को तत्परता के साथ ग्राम मटौरा के जंगल से ही घटना में प्रयुक्त तमंचा व चाकू के साथ कर लिया है। अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस प्रकार हैं-शिवम पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम मटौरा थाना मवाना जनपद मेरठ एवं अर्पण पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम मटौरा थाना मवाना जनपद मेरठ के निवासी हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल सदस्यों के नाम -प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा , उ0नि0 नरेन्द्र सिंह , उ0 नि0 श्री जगवीर सिंह है0 का0 संजय पुनिया ,का 0 कुलदीप मलिक एवं का0 रजनीश कुमार हैं।