संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान के तहत थाना नौचंदी पुलिस विशेष सफलता हासिल की। थाना नौचंदी पुलिस के द्वारा गांधी आश्रम चौराहे से सोहराबगेट बस स्टैंड की और से अभियुक्त गयास पुत्र साबू निवासी फब्बवारे वाली गली कस्बा किठौर थाना किठौर मेरठ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेंडर बिना नंबर प्लेट व चेसिस नंबर 03942 इंजन नंबर 03823 बरामद होना। अभियुक्त के विरूद्ध थाना नौचंदी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की गई। अभियुक्त के और भी अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। थाना पुलिस ने बताया की अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
बरामदगी का विवरण – 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलेंडर
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
गयास पुत्र साबू निवासी फब्बवारे वाली गली कस्बा किठौर थाना किठौर मेरठ