मेरठ न्यूज: अवैध पटाखो व विस्फोटक सामग्री सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा चैकिंग व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बिन्नू पुत्र राजमल निवासी ग्राम नेक थाना जानी जिला मेरठ को बबलू किराना स्टोर के बाहर ग्राम नेक से तीन सफेट प्लास्टिक के कट्टो में विस्फोटक सामग्री 14 पैकेट बडे सूतली बम रंग खाकी, 8 पैकेट मिर्ची बम, 04 पैकेट बुलेट बम, 10 पैकेट बडे सूतली बम रंग काला, 14 पैकेट मीडियम साइज सूतली बम रंग काला, 30 पैकेट छोटे साइज सूतली बम रंग काला, 7 पैकेट अनार, 15 पैकेट मीडियम साइज सूतली बम, 15 पैकेट छोटे साइज सूतली बग रंग खाखी, 5 पैकेट राकेट आदि के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व थाना जानी पर मुकदमा अपराध संख्या 311/21 धारा धारा 286 व धारा 5/9ख विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
बिन्नू पुत्र राजमल निवासी ग्राम नेक थाना जानी जिला मेरठ।
बरामदगी का विवरण
14 पैकेट बडे सूतली बम रंग खाकी, 8 पैकेट मिर्ची बम ,04 पैकेट बुलेट बम, 10 पैकेट बडे सूतली बम रंग काला 14 पैकेट मिडियम साइज सूतली बम रंग काला , 30 पैकेट छोटे साइज सूतली बम रंग काला ,7 पैकेट अनार , 15 पैकेट मिडियम साइज सूतली बम ,15 पैकेट छोटे साइज सूतली बग रंग खाखी ,5 पैकेट राकेट आदि कीमत करीब 01 लाख रूपये। गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ, जितेन्द्र सिंह, प्रसादी जी, अंकुर कुमार, नीलकमल, अमर कुमार।